Oppo-Vivo ने एक साल में 23,173 करोड़ का रेवेन्यू जनरेट किया, इनकी सेल्स भी 10 हजार करोड़ से ज्यादा रही

गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी BBK इलेक्ट्रॉनिक्स रेवेन्यू के मामले में भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में नंबर-2 की कंपनी बन सकती है। BBK इलेक्ट्रॉनिक्स के पास Oppo और Vivo का मालिकाना हक है। दरअसल, रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (RoC) के आंकड़ों के मुताबिक, इन दोनों ब्रांड्स ने मिलकर वित्त वर्ष 2018 में 23,173 करोड़ का रेवेन्यू जनरेट किया। ये आंकड़े मार्च 2018 तक के हैं और इनमें बढ़ोतरी भी हो सकती है

Oppo-Vivo की सेल्स 10 हजार करोड़ से ज्यादा
वित्त वर्ष 2018 में Oppo और Vivo दोनों की ही सेल्स भारत में 10 हजार करोड़ से ज्यादा रही। इस दौरान Oppo का ग्रॉस रेवेन्यू 49% बढ़कर 11,994.3 करोड़ और Vivo का ग्रॉस रेवेन्यू 78% बढ़कर 11,179.3 करोड़ पर पहुंच गया।

Oppo और Vivo के बदौलत BBK इलेक्ट्रॉनिक्स भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में नंबर-2 की कंपनी बन सकती है। वित्त वर्ष 2017 में 32,261 करोड़ रेवेन्यू के साथ सैमसंग पहले नंबर पर जबकि 8,279.33 करोड़ के साथ श्याओमी दूसरे नंबर पर थी। हालांकि इन दोनों ही कंपनियों ने अभी तक अपने रेवेन्यू की जानकारी RoC को नहीं दी है।

BBK इलेक्ट्रॉनिक्स बन सकती है नंबर-2 की कंपनी
भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में रेवेन्यू के मामले में BBK इलेक्ट्रॉनिक्स दूसरे नंबर की कंपनी बन सकती है। वित्त वर्ष 2017 में BBK इलेक्ट्रॉनिक्स का रेवेन्यू 14,343 करोड़ रुपए था। 

अनुमान लगाया जा रहा है कि वित्त वर्ष 2018 में BBK इलेक्ट्रॉनिक्स की स्थिति में और सुधार आ सकता है, क्योंकि अभी तक OnePlus के आंकड़ों को नहीं जोड़ा गया है। जबकि OnePlus का मालिकाना हक भी BBK के पास ही है।

Comments

Popular posts from this blog

肺炎疫情:武汉方舱医院患者清零,中国治愈率为何遥遥领先港台

全国医保码全面上线 群众看病等刷码将实现医保支付

राज्यपाल ने कहा- विधायकों की खरीद-फरोख्त हो रही थी; उमर ने कहा- साबित करें