Posts

Showing posts from October, 2018

Oppo-Vivo ने एक साल में 23,173 करोड़ का रेवेन्यू जनरेट किया, इनकी सेल्स भी 10 हजार करोड़ से ज्यादा रही

गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी BBK इलेक्ट्रॉनिक्स रेवेन्यू के मामले में भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में नंबर -2 की कंपनी बन सकती है। BBK इलेक्ट्रॉनिक्स के पास Oppo और Vivo का मालिकाना हक है। दरअसल, रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (RoC) के आंकड़ों के मुताबिक, इन दोनों ब्रांड्स ने मिलकर वित्त वर्ष 2018 में 23,173 करोड़ का रेवेन्यू जनरेट किया। ये आंकड़े मार्च 2018 तक के हैं और इनमें बढ़ोतरी भी हो सकती है । Oppo-Vivo की सेल्स 10 हजार करोड़ से ज्यादा वित्त वर्ष 2018 में Oppo और Vivo दोनों की ही सेल्स भारत में 10 हजार करोड़ से ज्यादा रही। इस दौरान Oppo का ग्रॉस रेवेन्यू 49% बढ़कर 11,994.3 करोड़ और Vivo का ग्रॉस रेवेन्यू 78% बढ़कर 11,179.3 करोड़ पर पहुंच गया। Oppo और Vivo के बदौलत BBK इलेक्ट्रॉ निक्स भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में नंबर-2 की कंपनी बन सकती है। वित्त वर्ष 2017 में 32,261 करोड़ रेवेन्यू के साथ सैमसंग पहले नंबर पर जबकि 8,279.33 करोड़ के साथ श्याओमी दूसरे नंबर पर थी । हालांकि इन दोनों ही कंपनियों ने अभी तक अपने रेवेन्यू की जानकारी RoC को नहीं दी है। BBK इलेक्ट्रॉनिक्स बन सकती है नंबर-2 की